Left Banner
Right Banner

बरेली: दिमागी बुखार की चपेट में मिला 3 साल का बच्चा, निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

बरेली: जिले में 3 साल का बच्चा दिमागी बुखार की चपेट में मिला है. उसे कई दिनों से बुखार आ रहा था, जांच में बच्चों में दिमागी बुखार के संदिग्ध लक्षण मिले हैं. जिले में मलेरिया डेंगू टाइफाइड वायरस के साथ ही अब दिमागी बुखार ने भी दस्तक दे दी है. मंगलवार को 3 वर्ष के बच्चे में जेई की पुष्टि हुई है, जिसके बाद में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. नियंत्रण के लिए बुधवार को सीएचसी मलेरिया विभाग और मंडलीय कीट विशेषज्ञ की टीम देवरनिया पहुंची. बच्चा शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, देवरनिया निवासी बच्चों को कई दिनों से बुखार आ रहा था. परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जांच में बच्चों में जेई के संदिग्ध लक्षण होने का अस्पताल प्रबंधन ने बच्चों के सैंपल लेकर आईडीएसपी को भेजा. इसे जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेज दिया था. बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर आईडीएसपी टीम सक्रिय हो गई. जिला मलेरिया अधिकारी चिकित्सा अधिकारी कीट विशेषकों को नियंत्रण की कार्रवाई के लिए कहा गया है.

सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के मुताबिक, देवरनिया में निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. सभी टीम सक्रिय हैं. बता दे कि जेई क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है, बुखार से सिरदर्द उल्टी आदि परेशानी होती है. समय से इलाज ना हो तो हालत गंभीर हो जाते है, बुखार जल्द ठीक न हो तो जांच जरूर कराए.

Advertisements
Advertisement