Left Banner
Right Banner

सीधी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास के इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

सीधी: पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है.

दिनांक 09.06.2025 को ग्राम तेन्दुआ थाना जमोड़ी क्षेत्र में पीड़ित छोटेलाल कोल (उम्र 38 वर्ष) निवासी तेन्दुआ अपने साथी श्यामलाल साकेत के साथ बैठे थे. उसी समय आरोपीगण- नीतेश दुबे पिता प्रभा शंकर दुबे, सुजीत दुबे पिता हरिशंकर दुबे, राखी मिश्रा पिता भगौती मिश्रा, सभी निवासी ग्राम तेन्दुआ, मोटरसाइकिल से पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडा एवं रॉड से हमला कर दिया.

हमले में पीड़ित को सिर, हाथ एवं पीठ में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया. मौके पर पहुँचे ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल सीधी भर्ती कराया गया. थाना जमोड़ी पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹3000 का इनाम घोषित किया गया था.

हाल ही में प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर जमोड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी- नीतेश दुबे पिता प्रभा शंकर दुबे, सुजीत दुबे पिता हरिशंकर दुबे को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें जिला जेल दाखिल कराया गया. इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राजपति, प्रधान आरक्षक दलपत, प्रधान आरक्षक महेंद्र पाटले, आरक्षक- ललित, योगेश जाटव, के.पी. सिंह एवं चालक प्रधान आर0 अशोक की सक्रिय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement