रायबरेली: जिले में असत्य पर सत्य का विजय पर्व विजयी दशमी आज यानी गुरुवार को मनाई जाएगी. इसको लेकर जगह-जगह पर रावण दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. पूरे जिले में 56 जगहों पर रावण के पुतला का दहन होगा. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. रावण दहन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी.
40 फीट ऊंचाई तक रावण के पुतले बनाए गए हैं. कलाकारों की ओर से अभ्यास किया जा रहा है. बृहस्पतिवार को रावण दहन के साथ ही इन स्थानों पर मेला भी लगेगा.
सुरजूपुर रामलीला समिति के पदाधिकारियों की ओर से इस बार खास तैयारी की गई है. रावण बनाने में एक लाख रुपये खर्च किए गए हैं. लाइटिंग के साथ आतिशबाजी पर रुपये खर्च किए जाएंगे. यहां पर 30 फीट का रावण का पुतला तैयार किया गया है. अक्षत पांडेय राम, आर्यन पाठक लक्ष्मण, आलोक द्विवेदी रावण और आदित्य सावंत सीता की भूमिका निभाएंगे. रामलीला समिति खालीसहाट की ओर से 40 फीट का रावण का पुतला तैयार किया गया है. रावण दहन पर एक लाख रुपये खर्च होंगे। नगर पालिका परिषद रायबरेली की ओर से रावण दहन स्थल की सफाई कराई जा रही है.
ईओ स्वर्ण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की सफाई कराई जा रही है. पेयजल की व्यवस्था के लिए टैंकरों की व्यवस्था रहेगी. सदर कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि दोनों स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी. उधर, डीह और शिवगढ़ रावण दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में 56 स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम होगा. इसके मद्देनजर सभी स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन के जरिये अराजकतत्वों पर नजर रखी जाएगी. किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.