Left Banner
Right Banner

आरएसएस का शताब्दी समारोह: नागपुर में मोहन भागवत का शस्त्र पूजन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुरुवार को नागपुर के रेशम बाग मैदान में अपना शताब्दी वर्ष समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए।

इस आयोजन में देशभर से आए 21 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। विजयादशमी उत्सव के तहत योग, प्रात्यक्षिक, नियुद्ध, घोष और प्रदक्षिणा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही देशभर की 83 हजार से अधिक शाखाओं में भी यह समारोह मनाया गया।

कार्यक्रम में घाना, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, यूके और यूएसए समेत कई देशों से विदेशी मेहमान भी शामिल हुए। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया था।

Advertisements
Advertisement