मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भाई-भाई के रिश्ते को कलंकित करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बलवाडा थाना क्षेत्र के काटकूट गांव में एक बड़े भाई ने संपत्ति विवाद में अपने छोटे भाई की हत्या कराने के लिए इंदौर से सुपारी किलर बुलाए थे। हत्या की सुपारी 10 लाख रुपये में दी गई थी। आरोपी बदमाश थार कार से छोटे भाई संदीप शर्मा को कुचलने पहुंचे, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों की सूझबूझ से पुलिस ने थार सवार 6 आरोपियों को मौके से दबोच लिया, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
संपत्ति विवाद बना हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, पीड़ित संदीप शर्मा और उसके बड़े भाई के बीच करोड़ों की पैतृक 19 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बड़ा भाई इंदौर में डॉक्टर है और उसने आशंका जताई थी कि छोटा भाई जमीन अपने नाम करा लेगा। इसी वजह से उसने अपने ही छोटे भाई को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की साजिश रची गई थी, ताकि मामला सामान्य हादसे जैसा लगे।
हमले की नाकाम कोशिश और गिरफ्तारी
घटना उस समय हुई जब संदीप शर्मा बाइक पर जा रहे थे। तभी इंदौर से आए बदमाशों ने थार कार से उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की। संदीप गिरकर संभल गए और जान बच गई। शोर सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बलवाडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थार को जब्त कर 6 आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस की जांच और खुलासा
खरगोन एसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने बताया कि घटना की जांच में सामने आया कि बड़े भाई ने सुपारी देकर हत्या कराने की कोशिश की थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले के कई अहम तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
इस सनसनीखेज मामले ने इलाके में हलचल मचा दी है। जमीन-जायदाद के लिए रिश्तों की बलि चढ़ाने का यह मामला समाज के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि लालच इंसान को किस हद तक गिरा सकता है।