Left Banner
Right Banner

बलरामपुर: शंकरगढ़ में हेलमेट सुरक्षा पर जागरूकता रैली, 1 अक्टूबर से लागू हुआ ‘नो हेलमेट–नो पेट्रोल’

बलरामपुर-रामानुजगंज: जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष पहल की है. सोमवार 29 सितंबर को शंकरगढ़ नगर में एसपी वैभव बैंकर एवं कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश पर एक विशाल हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई.

थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में रैली की शुरुआत स्थानीय रेस्ट हाउस से हुई, जिसे जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई हाट बाजार चौक में सभा के साथ संपन्न हुई. इसमें पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासनिक अमला, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों ने हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहनों से नगर भ्रमण किया ताकि जनता को संदेश मिले कि हेलमेट केवल कानूनी बाध्यता नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा का कवच है.

एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो और एसडीओपी इमानुएल लकड़ा ने जानकारी दी कि 1 अक्टूबर से पूरे जिले में ‘नो हेलमेट–नो पेट्रोल’ नियम लागू होगा. अब बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर आने वाले चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. इसके लिए पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर सड़क हादसों में दुपहिया सवारों की मौत हेलमेट न पहनने से होती है.

कार्यक्रम के दौरान लोगों को पंपलेट बांटे गए, जिनमें हेलमेट पहनने के फायदे, नशे में वाहन चलाने से होने वाले खतरे और सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए. अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने नागरिकों से अपील की कि वे नशे में वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट को अपनी आदत बनाएं. इस अभियान की विशेषता रही कि इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सहयोग दिया.

कार्यक्रम में एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल, तहसील व जनपद अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक जायसवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष केपी सिंह देव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे. पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह अभियान जनता के सहयोग से एक जन आंदोलन का रूप लेगा.

Advertisements
Advertisement