उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के हसना मुलई गांव निवासी शाहिद अली ने सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे जाने की शिकायत लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.अदालत के आदेश पर कैसरगंज थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शाहिद अली ने सिविल जज, प्रवर खंड, एफटीसी की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि दिल्ली निवासी सगे भाई मोहम्मद हसीन व अनम राजूद्दीन सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने के नाम पर गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करते थे.दोनों ने वीजा बनवाने के लिए प्रति व्यक्ति 80 हजार रुपये का खर्च बताया और कहा कि पहले 60 हजार एडवांस देने होंगे, बाकी 20 हजार रुपये वीजा और टिकट मिलने के बाद.
पीड़ित का कहना है कि उसने व साथी शिवम पाल, शहजाद अली, इमरान और मेराज अहमद ने विपक्षियों को अलग-अलग किस्तों में तीन लाख रुपये दिए.इसमें नकद और ऑनलाइन भुगतान, दोनों शामिल है। विपक्षियों ने कूरियर से वीजा और टिकट भेजे, लेकिन जांच में वे फर्जी निकले.
शाहिद अली का कहना है कि जब उन्होंने इस ठगी की शिकायत 28 मई को थाना कैसरगंज थाने में की, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की.इसके बाद 30 मई को एसपी बहराइच को भी रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मजबूर होकर सिविल जज, प्रवर खंड, एफटीसी न्यायालय का सहारा लिया.कैसरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.