भोजपुर : भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में चबूतरा तोड़ने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. सुहियां गांव वार्ड नंबर 10 के निवासी फूलन पासवान (52) और उनके रिश्तेदार रंजीत पासवान (26) को गांव के कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फूलन पासवान ने बताया कि वे स्नान करके लौट रहे थे, तभी देखा कि गांव के कुछ लोग उनके घर के बाहर बने चबूतरे को तोड़ रहे थे. विरोध करने पर आक्रोशित लोगों ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंचे रंजीत पासवान को भी बेरहमी से मारा गया. मारपीट में शामिल लोगों में जलेंद्र और हरेंद्र समेत उनके साथी शामिल थे.
घायलों को पहले रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर चोटों के कारण उन्हें आरा सदर अस्पताल रिफर किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार इमरजेंसी में किया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है. यह घटना स्थानीय स्तर पर विवाद को हिंसा में बदलने का उदाहरण बन गई है, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.