Left Banner
Right Banner

डीडवाना-कुचामन: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

डीडवाना-कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर  के प्रभावी निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर नेमीचंद खारिया (आरपीएस) के निकटतम सुपरविजन में कुचामन शहर के वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई (आरपीएस) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चितावा थाना क्षेत्र में दर्ज नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मामला 22 सितंबर 2025 का है, जब चितावा थाना क्षेत्र के एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि आरोपी टीकुराम और मनीष कुमार ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया. रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 148/2025 धारा 137(2), 87, 70(2), 64(2)(m) बीएनएस, धारा 3(1)(W)(1)(ii), 3(2)(V)(va) एससी/एसटी एक्ट तथा धारा 5(g)(1)/6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

अनुसंधान के दौरान पीड़िता और गवाहों से पूछताछ की गई, घटनास्थल का निरीक्षण हुआ, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और न्यायालय के समक्ष उसके कथन दर्ज करवाए गए. तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपी टीकुराम पुत्र सुजाराम (उम्र 21, निवासी हिराणी) और मनीष कुमार पुत्र गोपाललाल (उम्र 18, निवासी भांवता) को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलक्स (नंबर RJ 37 SK 4407) को भी जब्त किया गया.

इस कार्रवाई में चितावा थानाधिकारी तेजाराम, हैड कांस्टेबल पुखराज, कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल इन्द्राज और कांस्टेबल जयराम सक्रिय रूप से शामिल रहे

Advertisements
Advertisement