Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: मुगलसराय के छात्र नेता की वाराणसी सड़क दुर्घटना में मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

चंदौली: जिले में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने छात्र राजनीति से जुड़े युवाओं को गहरे सदमे में डाल दिया. अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ़ ‘बंटी’ की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनके साथ मौजूद साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र यादव उर्फ बंटी अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी वाराणसी के लंका क्षेत्र के पास अचानक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बंटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि साथी युवक सड़क पर तड़पता रहा। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी.

घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी की लंका पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल युवक को गंभीर हालत में नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक वीरेंद्र यादव उर्फ बंटी एलबीएस पीजी कॉलेज, मुगलसराय का छात्र नेता रह चुका था. कॉलेज की छात्र राजनीति में उसकी पहचान तेजतर्रार और मिलनसार युवा के रूप में थी. अचानक हुई इस मौत से उनके समर्थकों और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर भी साथियों ने दुःख जताते हुए उनके संघर्षपूर्ण स्वभाव और दोस्ताना व्यवहार को याद किया.

ग्रामीणों और साथियों का कहना है कि बंटी हमेशा युवाओं की आवाज़ बुलंद करते थे. उनकी असमय मौत ने छात्र राजनीति को गहरा आघात पहुँचाया है. वहीं, हादसे से आक्रोशित लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ट्रक चालक को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisements
Advertisement