Left Banner
Right Banner

धमतरी: झांकी देखने घर से निकले बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत…

 

धमतरी: अपने गांव से धमतरी शहर झांकी देखने बाइक सवार होकर निकले तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गये. दुर्घटना में बाइक का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिला अस्पताल धमतरी लाने पर एक युवक की मौत हो गई. घटना बुधवार की रात करीब 10:30 बजे चिटौद के पास की बताई जा रही है. जिसमे कार और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार पुरुर निवासी सूरज साहू 17 वर्ष पिता बृजलाल साहू, राहुल यादव 19 वर्ष पिता प्रहलाद यादव और हेमराज साहू 23 वर्ष पिता सुकालु राम तीनों युवक बाईक से झांकी देखने धमतरी आ रहे थे. तभी चिटौद के पास एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही वरदान एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान, अमन साहू, डुमन साहू और महेंद्र साहू तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल धमतरी लाया.
अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। वहीं दो अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है. इनमें से सूरज को गंभीर स्थिति के चलते रायपुर रिफर किया गया है. हेमराज का इलाज जारी है. पुरूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisements
Advertisement