Left Banner
Right Banner

कैमूर: सड़क हादसे में महिला समेत 3 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

कैमूर:  गुरुवार सुबह कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के NH-19 पर छज्जूपुर पोखरे के पास एक तेज रफ्तार सड़क हादसे में एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.हादसा तब हुआ जब लगभग 100 की रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.

गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे और टक्कर के बाद सभी उसमें फंस गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की. घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को गंभीर हालत के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मौके पर मृतकों की पहचान झारखंड निवासी मुस्लिम अंसारी (48), रोहतास निवासी मुन्ना अंसारी (45) और रजिया खातून (60) के रूप में हुई। घायलों में उमर अंसारी (70), फातिमा (15), हाजरा खातून (40), अशरफ अंसारी (30), अमीर अंसारी (12), नसीम अंसारी (45) और मुस्कान परवीन (42) शामिल हैं. पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement