औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ ओवरब्रिज के समीप बुधवार की मध्यरात्रि के बाद और गुरुवार की सुबह से पहले रात्रि डेढ़ बजे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसौली गांव निवासी दिलीप मिस्त्री के 20 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान उसी गांव के सत्येंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है. गुरुवार की सुबह 8 बजे सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा रहे परिजनों ने बताया कि कुंदन और शुभम रात्रि में अपने गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद दुर्गा पूजा मेला घूमने निकले थे.
जैसे ही वे रतनुआ ओवरब्रिज के समीप पहुंचे वैसे ही एक अनियंत्रित हुई ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और हादसे के बाद ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर पड़े रहे. उधर से गुजर रहे गांव के युवकों ने दोनों को देखा और परिजनों को सूचना देते हुए उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
जहां चिकित्सकों ने कुंदन को मृत घोषित कर दिया और शुभम की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि शुभम की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. कुंदन इंटर की पढ़ाई कर रहा था और अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था. उससे बड़ी एक बहन है. हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.