Left Banner
Right Banner

अजमेर: बेरहमी से मारपीट कर युवक को सड़क पर फेंका, हुई मौत; पुलिस ने दो हत्यारों को दबोचा

अजमेर: पीसांगन थाना क्षेत्र के मेवाड़िया में एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 27-28 सितंबर की रात को हुई थी, जब युवक को मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया गया था. बाद में उसकी मौत हो गई थी. मामले में एक नाबालिग को भी बाल सुधार गृह भेजा गया है.

थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के अनुसार, 28 सितंबर को बख्तावरपुरा निवासी कालूराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनके बड़े पिताजी का लड़का बाबूलाल गुर्जर मेवाड़िया गया था. रात में उन्हें सूचना मिली कि बाबूलाल का शराब ठेके पर झगड़ा हुआ है और वह सड़क पर पड़ा है. कालूराम बाबूलाल को घर लाए और अगली सुबह पीसांगन अस्पताल ले गए. वहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर रेफर कर दिया, लेकिन बाबूलाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए, थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस टीम में एएसआई सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल गणेशराम सहित पुलिसकर्मी प्रकाश, दिनेश, रामकिशन, जोराराम, शोबाराम, कुशाल, रामकुमार, जगदीश और एफएसएल टीम शामिल थी. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, मृतक बाबूलाल और संदिग्धों की सीडीआर का विश्लेषण किया. इसके अलावा मृतक के परिजनों और ग्रामवासियों के बयान दर्ज किए गए तथा तकनीकी सहायता से कड़ियां जोड़ी गईं.

जांच के बाद मेवाड़िया निवासी 37 वर्षीय महेंद्र वाल्मिकी और 21 वर्षीय गोविंद वाल्मिकी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. पूछताछ में उन्होंने बाबूलाल के साथ हत्या के इरादे से बेरहमी से मारपीट करने की बात कबूल की. उन्होंने यह भी बताया कि वारदात में एक नाबालिग भी उनके साथ था. इसके बाद महेंद्र और गोविंद को बाबूलाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. रिमांड के दौरान पुलिस हत्या से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा करेगी. वहीं, इस मामले में शामिल नाबालिग को निरुद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया.

 

Advertisements
Advertisement