Left Banner
Right Banner

दिन दहाड़े डकैती से दहला रीवा का तेदुंन गांव, कार सवार बदमाश लाखों के जेवरात लेकर फरार

रीवा: मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर गंभीर सवालिया निशान लग गया है. जिले के तेदुंन गांव में कल बीते बुधवार को दिन-दहाड़े 4 बजे एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. बेख़ौफ़ कार सवार बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया और सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवरात लेकर फ़रार हो गए. यह घटना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की ढीली गश्त की ओर इशारा करती है.

जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात बुधवार की शाम समय करीब 4 बजे हुई, जब घर के सदस्य कुछ काम से बाहर गए हुए थे. मौका पाते ही एक तेज़ तर्रार कार में सवार होकर आए अपराधियों ने बड़ी चालाकी से सूने मकान में सेंध लगाई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अपराधियों ने घटना को इतनी तेज़ी और सफ़ाई से अंजाम दिया कि किसी को शक करने का मौक़ा ही नहीं मिला. उन्होंने घर में रखे कीमती सोने और चांदी के आभूषणों को चुराया और बड़ी आसानी से फरार हो गए.

घटना की जानकारी तब मिली जब परिवार के सदस्य वापस लौटे और घर का सामान बिखरा हुआ पाया. तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. चोरी की इस घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है. चोरी हुए सामान की क़ीमत लाखों में आंकी जा रही है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से तत्काल अपराधियों को पकड़ने और उनका सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

दिन के उजाले में हुई इस बड़ी वारदात ने ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्त न के बराबर होती है, जिसका फ़ायदा अपराधी उठा रहे हैं. एक स्थानीय निवासी ने कहा- “जब दिन में चोर इतनी बेख़ौफ़ी से घूम रहे हैं, तो हमें अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है. पुलिस को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.”

Advertisements
Advertisement