सीधी: जिले के कुसमी थाना परिसर में आज एक अनूठी और पारंपरिक शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी और उनके साथ सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. इस पूजा का उद्देश्य न केवल शस्त्रों की शुद्धता और सुरक्षा की कामना करना था, बल्कि यह परंपरा भी थी, जो सैकड़ों वर्षों से थाना परिसर में चली आ रही है. इस खास मौके पर पंडित को बुलाकर मंत्रोच्चारण के बीच शस्त्रों की पूजा की गई.
पूजा के दौरान विशेष रूप से बंदूक, राइफल और गन जैसे शस्त्रों की पूजा की गई, ताकि इनकी शक्ति से पुलिसकर्मी और समाज के लोग नकारात्मक ताकतों से सुरक्षित रहें. पूजा में मां दुर्गा का आह्वान भी किया गया, ताकि वह अपने शस्त्रों के माध्यम से दुष्ट प्रवृत्तियों और नकारात्मक शक्तियों का संहार कर समाज में शांति और सुरक्षा स्थापित करें. थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने इस अवसर पर बताया कि यह पूजा हर साल नियमित रूप से की जाती है, जिसमें सभी पुलिसकर्मी एकजुट होकर शास्त्रों की सफाई और पूजा करते हैं.
इस आयोजन के साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई भी की गई. थाना परिसर को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के साथ-साथ शस्त्रों की भी शुद्धता को सुनिश्चित किया गया, ताकि वे अपना कार्य सही तरीके से कर सकें. इस अवसर पर कुसमी थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी के साथ सहायक उप निरीक्षक नंद प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षक हृदय लाल पनिका, चूड़ामणि सिंह, कमलेश प्रजापति, आरक्षक दिनेश सिंह, दिनकर दुबे, दयाराम प्रजापति, अभिषेक यादव और सैनिक- इंद्रपाल सिंह, धर्मजीत सिंह, इंद्राज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.
यह पूजा न केवल शस्त्रों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि पुलिसकर्मियों के मनोबल को भी मजबूत करती है. इस परंपरा का आयोजन समुदाय में पुलिस के सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करता है और सुरक्षा की भावना को बल प्रदान करता है.