रायबरेली: यूपी के रायबरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर एक युवती को शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक उसका यौन शोषण करता रहा. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक का नाम हुसैन है. उसने खुद को हिंदू बताते हुए अपना नाम छोटू बताया था.
केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 25 वर्षीय युवती जेल रोड स्थित एक नर्सिंग होम में नौकरी करती थी. यहीं पर शहर के गल्लामंडी का रहने वाला हुसैन भी नौकरी करता था. हुसैन ने खुद का नाम छोटू और धर्म हिंदू बताकर शादी करने की बात कहकर युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद आठ साल से युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. मामला संज्ञान में आने के बाद युवती ने बीते 23 सितंबर को सदर कोतवाली में हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कराया.
सदर कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह के मुताबिक आरोपी हुसैन की शादी हो चुकी थी. किसी कारणवश पत्नी से उसकी अनबन हो गई थी. इसके बाद युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और शारीरिक शोषण किया. इसके बाद हुसैन मुंबई चला गया और वहां ढाई साल रहा. इधर, हुसैन और उसकी पत्नी के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया.
इस पर आरोपी ने युवती से बात करना कम कर दिया. युवती को जब युवक की सच्चाई की जानकारी हुई तो उसने पुलिस की मदद ली. सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हुसैन उर्फ छोटू मूलरूप से डीह इलाके के गोंदवारा गांव का रहने वाला था, लेकिन इस समय वह शहर में रह रहा था. रेलवे अंडर पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.