औरंगाबाद: अज्ञात चोरों ने न सिर्फ घर में चोरी की बल्कि विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. घटना गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रयाग बिगहा गांव की है. मृतका की पहचान उस गांव निवासी रामाधार यादव की 60 वर्षीय अंजनी देवी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात घर से करीब 20 लाख की चोरी हुई है. घर से ज्वेलरी गायब है. घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे.
संभव है कि चोरी के इरादे से ही बदमाश घर में घुसे थे.छत के रास्ते से आए थे. ऊपर दरवाजे में कोई लॉक नहीं था. मृतका के पति रामाधार यादव ने बताया कि मेरे बच्चे बाहर रहते हैं. देर रात बदमाश घर में घुसे थे. मैं दूसरे कमरे में सो रहा था. चोरों ने दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दिया. चोरी के दौरान मेरी पत्नी की नींद खुल गई. चोर को देखकर उसने शोर मचाया और चोर को पकड़ लिया. तभी चोरों ने रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद सिर पर पत्थर और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया और फरार हो गए. घर से 300 मीटर की दूरी पर खाली बक्सा, बैग और कपड़ा मिला है.
सुबह पड़ोसी ने कमरे का दरवाजा खोला है. घटना की सूचना पर पहुंचे दाउदनगर सीडीपीओ अशोक कुमार दास, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने मामले का जायज़ा लिया. पड़ोसी अनीता देवी ने बताया कि ‘सुबह 5 बजे मैं जगी, उसके बाद मवेशी के बाहर निकालने के लिए गई. पड़ोसी रामाधार यादव दरवाजा पीट रहे थे. मैंने जाकर देखा तो दरवाजा खुला था, लेकिन उनके कमरे की कुंडी बाहर से लगी थी। कुंडी खोला तो वो बाहर आए. घर में सामान बिखरा पड़ा था. मैंने कहा कि आपके घर में चोरी हुई है. उनकी पत्नी दूसरे कमरे थी. वहां जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी. बाहर निकलकर मैं चिल्लाने लगी. मौत कैसे हुई है, मुझे नहीं पता. सिर फोड़ा हुआ था, ऐसा लग रहा है ईंट-पत्थर से मारा है. बेड पर ब्लड गिरा था. मौके पर ईंट भी रखा था. चोर ने ही मारा है. उसको पता था कि घर में कोई नहीं है, सिर्फ बुजुर्ग पति-पत्नी ही है. सीडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि अंजलि देवी की सिर में किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. मामले की जांच की जा रही है.