Left Banner
Right Banner

अजमेर में अवैध बायोडीजल का भंडाफोड़: हाईवे किनारे पकड़ा गया गोरखधंधा, 6 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर: पुलिस की जिला स्पेशल टीम और जिला रसद विभाग की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के पास श्रीनगर के नोलखा तिराहे के सामने एक पार्किंग स्थल की आड़ में चल रहे बायोडीजल का कारोबार पकड़ा. अवैध बायोडीजल जब्त कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

जिला रसद अधिकारी नीरज जैन की रिपोर्ट पर श्रीनगर थाना पुलिस ने अवैध कारोबारियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु द्वारा की जा रही है.

पुलिस व रसद विभाग की टीम ने पार्किंग स्थल से 17300 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ से भरा एक टैंकर, एक ट्रेलर, एक ट्रेक्टर, दो कार, 13 टंकियां, 18 लोहे के ड्रम, 2 नोजल, 1 नोजलनुमा लोहे का यंत्र, 4 इलेक्ट्रिक मोटर, 4 माप, 3 गेज माप और ड्रम व टंकियों में भरा 11600 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया.

आईपीएस अजेय सिंह राठौड़ और पुलिस की जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीनगर गांव में नौलखा तिराहे के सामने दशरथ यादव द्वारा संचालित पार्किंग में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का गौरखधंधा चल रहा है. जिस पर पुलिस द्वारा रसद विभाग को सूचित किया गया. पुलिस टीम और रसद विभाग की टीम ने मौके पर छापामार कार्यवाही करते हुए पार्किंग स्थल पर दबिश देकर अवैध पेट्रोलियम पदार्थो के कारोबार को रंगे हाथों पकड़कर मौके से भारी मात्रा में पट्रोलियम पदार्थ बरामद कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस व रसद विभाग की टीम ने मौके से श्रीनगर निवासी पुनीत यादव पुत्र दशरथ यादव, ग्राम जिलावड़ा निवासी चांद बैग पुत्र फिरोज बैग, मदनगंज निवासी दीपक अग्रवाल पुत्र गोविंद प्रसाद अग्रवाल, खेड़ा श्रीनगर निवासी दीपक यादव पुत्र हनुमान यादव, ग्राम दांता आखरी निवासी महेंद्र पुत्र बाबूलाल, रामपुरा अहिरान निवासी दीपक यादव पुत्र संपत्त यादव को गिरफ्तार किया गया.

सभी गिरफ्तार आरोपियों को जांच अधिकारी नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु द्वारा अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया गया जिनसे पूछताछ कर काले कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement