Left Banner
Right Banner

करंट लगने से मासूम की मौतः दमोह में घर से निकला बच्चा लापता, देर रात गड्ढे में मिला शव

दमोह: जिले के हटा थाना क्षेत्र के ढोलियाखेड़ा गांव में एक 12 वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत हो गई. वह अपने घर से साइकिल लेकर निकला था. परिजनों ने पहले उसे लापता समझा और रात 12 बजे हटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि गांव के पास एक गड्ढे में बच्चे का शव पड़ा है. मृतक की पहचान मनीष, पिता मूलचंद के रूप में हुई है. बताया गया कि जिस रास्ते से मनीष जा रहा था, वहां बिजली के तार जमीन के काफी नीचे लटके हुए थे। वह इन तारों के संपर्क में आया और करंट लगने से गड्ढे में गिर गया, जिससे किसी को तुरंत दिखाई नहीं दिया.

मनीष के पिता मूलचंद ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कंपनी ने बिजली के तारों की ऊंचाई नहीं बढ़ाई. साथ ही, उन्होंने गांव के मुलू पटेल पर भी आरोप लगाया, जिनके घर में यह कनेक्शन गया था और उन्होंने भी तारों को ऊंचा नहीं किया.

गांव के सरपंच रामेश्वर पटेल ने भी बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. हटा थाना टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

Advertisements
Advertisement