सहारनपुर- बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए विवाद और पुलिस के लाठीचार्ज के बाद सियासी सरगर्मी थम नहीं रही है. बरेली जाने के प्रयास में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। वे पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें सहारनपुर स्थित घर से निकलने से पहले ही रोक दिया.
चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “लोग मस्जिद तक नहीं जा पा रहे हैं. अगर बरेली में मेरे मुस्लिम भाइयों के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है, तो योगी सरकार अपनी पुलिस के दम पर मुझे वहां जाने से क्यों रोकना चाहती है?”
सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके छुटमलपुर स्थित आवास पर सुबह डिटेन कर लिया गया. दरअसल, सांसद ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि वे बरेली जाकर वहां की घटनाओं का जायजा लेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. उनके इस एलान के बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया था.
रात से चंद्रशेखर पुरकाजी से अपने छुटमलपुर स्थित आवास पहुंचे. इसके तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया. सुबह होते-होते जिले के सात थानों की पुलिस छुटमलपुर पहुंच गई और उनके आवास जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर निगरानी शुरू कर दी. सीओ मुनीष चंद्र और सीओ एलआईयू खुद घटनास्थल पर मौजूद रहे और पूरे हालात पर नजर बनाए रखी.
भारी पुलिस तैनाती के बीच सांसद अपने आवास के भीतर ही रहे और दिनभर किसी से मुलाकात नहीं कर सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रशासन की कोशिश थी कि सांसद बरेली न पहुंचें और वहां तनाव की स्थिति न बने। इसी कारण उन्हें एहतियातन घर पर नजरबंद रखा गया.