Left Banner
Right Banner

कौन राम और कौन लक्ष्मण, ये समझना चाहिए… तेज प्रताप का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- छोटे भाई को मर्यादा देखनी चाहिए

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने विजयदशमी के मौके पर बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव छोटे भाई हैं. उनको समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण? छोटे भाई को मर्यादा देखनी चाहिए. हर एक चीज देखनी चाहिए. बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने यह बातें राजधानी पटना में पत्रकारों से मुलाकात की दौरान कही.

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात को कहा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जो भी कर रहे हैं वह अपनी बुद्धि और विवेक से कर रहे हैं. हो सकता है उनको जयचंद लोग बोल रहे होंगे. अपनी बुद्धि और विवेक भी लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने देखना चाहिए कि राम कौन है और लक्ष्मण कौन है. बड़े भाई का सम्मान करें.

तेजस्वी के आरोप पर दिया जवाब

दरअसल, तेज प्रताप से सवाल किया गया था कि तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि बड़े भाई तेज प्रताप पार्टी के खिलाफ ही अपना उम्मीदवार उतार दिया करते थे. लोकसभा चुनाव में ऐसा देखने को मिला, उनका जिनसे लगाव होता है उसे खड़ा कर दिया करते थे. इस पर तेज प्रताप ने अपना जवाब दिया.

उन्होंने आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि आरएसएस का इस देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है. महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ था, यह सब लोग जानते हैं. हम लोग गांधीवादी हैं. लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी को मानने वाले लोग हैं. चुनाव लड़ने के सवाल पर उनका कहना था कि दशहरा के बाद बता देंगे. वहीं राहुल गांधी के विदेश दौरे के बारे में तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनको लग रहा होगा कि घूमने से अच्छा होगा, भला होगा इसलिए वह घूम रहे हैं.

मैं सभी धर्मों को मानता हूं: तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने आई लव मोहम्मद मामले पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए. कुरान मेरे पास भी है. हमें क्या गिरफ्तार कर सकते हैं? हम राम को मानते हैं, मोहम्मद को ही मानते हैं. सभी धर्म को हम मानते हैं. सब लोगों को लेकर हम लोग चलने का काम करते हैं. मोहम्मद साहब के लिए दिल में सम्मान है. अपमान नहीं करना चाहिए. यह देश और दुनिया कहां जा रही है, किधर जा रही है? किसकी सरकार ले जा रही है? यह पूरा समाज देख रहा है. आई लव मोहम्मद बोल रहे हैं तो उनको गिरफ्तार किया जा रहा है. सोच और मानसिकता क्या हो गई है? तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि जो जलने वाले हैं वह जलते रहेंगे. हमको तो आगे बढ़ना है. हमको जनता से जुड़ना है.

Advertisements
Advertisement