अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले ही दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज छा गए। सिराज ने वेस्टइंडीज़ के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर डाला और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
सिराज इस उपलब्धि के साथ मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने यह कमाल किया है। 2025 में अब तक खेले गए 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं।
हरी पिच पर अपनी धारदार गेंदबाज़ी से सिराज ने साबित कर दिया कि वे भारतीय टेस्ट आक्रमण के सबसे भरोसेमंद स्तंभ बनते जा रहे हैं। यह उपलब्धि उनके करियर के लिए बेहद खास मानी जा रही है और टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मजबूती देने वाली साबित हो सकती है।
Advertisements