Left Banner
Right Banner

अलवर में मंत्री के घर के सामने बनी पानी की टंकी पर चढ़ा सिविल डिफेंस वॉलंटियर, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिविल डिफेंस का वॉलंटियर भानू निवासी कठूमर अचानक शिशु अस्पताल परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह टंकी मंत्री के घर के सामने बनी हुई है।

भानू ने ऊपर से ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस अधिकारी और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार रश्मि शर्मा भी मौके पर पहुंचीं और समझाइश दी।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और वीडियो व तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

घटना के बाद इलाके में लंबे समय तक हड़कंप का माहौल बना रहा।

Advertisements
Advertisement