उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को दहला दिया। यहां एक नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि घटना रात आठ से नौ बजे के बीच की है। अचानक हुई इस त्रासदी से गांव में सन्नाटा छा गया और दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
इस तरह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक लड़की घर पर अकेली थी। इस दौरान उसने अपने प्रेमी को बुला लिया। दोनों आपस में बातें कर ही रहे थे कि तभी अचानक लड़की का पिता घर लौट आया। पिता को देखते ही घबराई लड़की ने घर के पीछे बने कुएं में छलांग लगा दी। अपनी प्रेमिका को डूबते देख प्रेमी ने भी बिना देर किए कुएं में कूदकर जान दे दी।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। थाना प्रभारी राजेश सिंह मिश्रा ने बताया कि “फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”
गांव में शोक का माहौल
इस घटना के बाद पूरे गांव में गहरा शोक फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उस समय संयम बरता जाता तो शायद यह हादसा टल सकता था। वहीं कुछ लोग इसे किशोरावस्था की जल्दबाजी और गलतफहमी का नतीजा मान रहे हैं।
गांव के लोग इस घटना को समाज और परिवार दोनों के लिए एक बड़ी सीख बता रहे हैं। यह घटना जहां परिवारों के लिए गहरी पीड़ा लेकर आई, वहीं ग्रामीणों को भी सोचने पर मजबूर कर गई कि समय रहते बच्चों से संवाद और समझ की कमी कई बार ऐसी भयावह परिस्थितियां खड़ी कर देती है।