दशहरे पर आज शाम देशभर में रावण का दहन किया गया. जम्मू, दिल्ली और पटना सहित देश के कई शहरों में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें लाखों लोगों ने भाग लिया. दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रीधार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में रावण के पुतले को प्रतीकात्मक रूप से जलाने के लिए तीर चलाया. बता दें कि दिल्ली में लगातार बारिश के बावजूद दशहरा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने है. रावण दहन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी है. लोग छाते और रेनकोट के साथ कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है. जब आतंकवाद रूपी दानव मानव जाति पर आक्रमण करता है तो उसका सफाया करना आवश्यक हो जाता है. भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’, आतंकवाद रूपी रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है. इसके लिए हम भारत माता की रक्षा करने वाले प्रत्येक योद्धा के समक्ष नतमस्तक हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं.”
परेड ग्राउंड की रामलीला में पहुंचीं सोनिया गांधी
राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है. इसमें पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए हैं. लाल किले के परेड ग्राउंड में आयोजित नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी में 50 फीट का रावण और 45-45 फीट के मेघनाथ कुंभकरण का पुतला लगाया गया है. इस रामलीला में सोनिया गांधी रावण दहन करने पहुंचीं.
इन शहरों में भी रावण दहन
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला जलाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे. सीएम सुक्खू ने कहा कि दशहरा का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. हम सभी को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. वहीं देहरादून में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. पंजाब के लुधियाना में भी दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश के अलग शहरों में वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज में भी दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया.
जम्मू-कश्मीर में जला रावण का पुतला
जम्मू-कश्मीर में भी दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला जलाया गया. उधमपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में विजयादशमी का त्यौहार बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. हजारों लोगों ने इस उत्सव में भाग लिया, जहां बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया.
रांची में भी रावण दहन
भारी बारिश के बीच राजधानी रांची में 70 फीट का रावण का पुतला 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट की ऊंचाई वाली मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया. रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रांची के विधायक सीपी सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान आतिशबाजी जमकर हुई. बारिश के बावजूद, रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग डटे रहे.