Left Banner
Right Banner

गया: विजयादशमी पर मंगल गौरी मंदिर में शस्त्र पूजन, हिन्दू युवा शक्ति संघ ने निभाई परंपरा

गया: आश्विन शुक्ल पक्ष की विजया दशमी के अवसर पर हिन्दू युवा शक्ति संघ, सूर्यकुंड की ओर से मंगल गौरी मंदिर में भव्य शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. यह अनुष्ठान पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ. मां मंगला की प्रतिमा के समक्ष अस्त्र-शस्त्र सजाए गए और मंत्रोच्चार के बीच उनका पूजन किया गया.

कार्यक्रम के यजमान विवेक भारद्वाज और रवि सिन्हा रहे. उन्होंने संगठन की शक्ति और समाज के कल्याण के लिए विशेष पूजा-अर्चना की.इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

मंदिर के प्रधान पुजारी आकाश गिरी ने बताया कि सनातन परंपरा के अनुसार दशहरा पर शस्त्र, वाहन और यंत्रों की पूजा का विधान है. शस्त्र और शास्त्र दोनों का समान महत्व है. हिन्दू युवा शक्ति संघ इसी परंपरा को निभाते हुए हर वर्ष विजयादशमी पर शस्त्र पूजन करता आ रहा है.इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव गोल्डी गायब, कोषाध्यक्ष रामु गुप्ता, प्रवक्ता छोटू बारीक सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे। अभिषेक कटारिया, कुमार सानू, ऋषि पाठक, सूरज सिंह, शशांक मिश्रा, पवन मिश्रा रोहम्म, राहुल सिंह, शुभम कुमार मैक्स अवस्थी, शंकर सर, राजीव कुमार, शिवम सिन्हा समेत कई युवा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.

पंडित राजा आचार्य ने बताया कि संघ पिछले 17 वर्षों से लगातार शस्त्र पूजन की परंपरा निभा रहा है. उनका मानना है कि सनातनियों को शास्त्र ज्ञान के साथ शस्त्र परंपरा का भी पालन करना चाहिए.

Advertisements
Advertisement