Left Banner
Right Banner

बिहार: एनएच-80 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

लखीसराय:  जिले के एनएच-80 पर बालगुदर के समीप गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

घायलों की पहचान किउल थाना क्षेत्र के दाढ़ीशिर निवासी जगदीश साव, अजीत साव और अशोक साव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अजीत साव के बच्चों का मुंडन संस्कार बड़हिया स्थित महरानी स्थान पर संपन्न हुआ था. इसके बाद तीनों परिजन बाइक से अशोक धाम पूजा-अर्चना करने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही किउल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस अब चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-80 पर तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. उन्होंने प्रशासन से सख्त गश्ती और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

 

Advertisements
Advertisement