Left Banner
Right Banner

संभल में ‘आयशा’ ने काटा पुलिस चौकी का रिबन, जहां हुई थी हिंसा; वहीं पर अब होगी पुलिस की पहरेदारी

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद से लगाकार प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए काम कर रहा है. इसी कड़ी में संभल हिंसा की जगह बनकर तैयारी हुई पुलिस चौका आज उद्घाटन किया गया. डीएम और एसपी की मौजूदगी में चौका उद्घाटन किया गया. मासूम आयशा ने रिबन काट कर संभल की नई पुलिस चौकी का उद्घाट किया. इस दौरान नारी शक्ति जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. वहीं इस दौरान डीएम और एससी समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

संभल हिंसा की तारीख कोई कैसे भूल सकता है, जिसे लोग आज भी याद कर कांप उठते हैं. हिंसा की आग में झुलसा हिंदू पूरा खेड़ा पक्का बाग अब एक नई पहचान बना रहा है. जिस जगह उपद्रवियों ने गोलियां चलाई थीं.वहीं अब सुरक्षा का किला खड़ा हो चुका है. और इस चौकी का उद्घाटन किसी बड़े नेता या अफसर ने नहीं, बल्कि मासूम बच्ची आयशा ने किया. ये नजारा सिर्फ चौकी के उद्घाटन का नहीं बल्कि नारी शक्ति की गूंज का प्रतीक बन गया.

नई चौकी का हुआ उद्घाटन

संभल प्रशासन ने 24 नवंबर की हिंसा के बाद सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए 39 नई पुलिस चौकियां बनाने का फैसला लिया था. उसी क्रम में नखासा थाना क्षेत्र के हिंदू पूरा खेड़ा पक्का बाग चौराहे पर इस चौकी के निर्माण का शुभारंभ किया गया. पुलिस प्रशासन लगातार इस दिशा में काम कर रहा है. लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना और शांति पूर्ण वातारण बना रखना प्रशासन की प्राथमिकता है.

डीएम-एसपी भी रहे मौजूद

डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की मौजूदगी में जब मासूम आयशा ने रिबन काटा तो पूरा माहौल तालियों और नारी शक्ति ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठा. जिले में 39 सुरक्षा चौकियों की योजना बनाई. अब मेले, कार्यक्रम और चौकियों का उद्घाटन हमारी बेटियां ही करेंगी. ये समाज में बेटियों के सम्मान और शक्ति का संदेश है.

Advertisements
Advertisement