Left Banner
Right Banner

बिहार: अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की स्मैक बरामद

नवगछिया: जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नवगछिया पुलिस ने कुल 318.81 ग्राम स्मैक के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कलियां थाना निवासी मो. शेख शामिल हैं.

नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह और सीओ के साथ नवगछिया थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए एसपी नवगछिया के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ और आग्नेयास्त्र के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि नवगछिया जीरोमाइल के पास ब्राउन शुगर का खेप डिलीवरी के लिए आने वाला है. एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रमशिला पहुंच पथ स्थित तेतरी गांव के समीप बंजारा होटल के सामने खड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से तीन माजा टेट्रा पैक में बंद कुल 318.81 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई.पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत लगभग 40-50 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement