छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नशे का व्यापार करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप, दर्द निवारक गोलियों के साथ इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया गया है। साथ ही उसके घर से 8 लाख से अधिक का कैश भी पुलिस को मिला।
मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पति पत्नी दोनों इस काम में शामिल है। लेकिन पुलिस जब घर पहुंची तो पति गायब था। कैश, दवाई जब्त कर फरार आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
पति पत्नी बेचते थे नशीली दवाई
पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जहां पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड से नशीली दवाओं की तस्करी कर सीमावर्ती जिलों में खपाई जा रही है।
एसपी ने लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा पुलिस को मुखबिर सक्रिय कर कड़ी निगरानी रखने कहा गया। ऐसे में लैलूंगा पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गापुर लारीपानी में रहने वाला धनुर्जय यादव और उसकी पत्नी तिलोत्तमा (25 साल) नशीली दवाओं की बिक्री करता है।
जिसके बाद पुलिस ने धनुर्जय यादव के घर में छापामार कार्रवाई की। जहां धर्नुजय घर पर नहीं मिला और उसकी पत्नी तिलोत्तमा यादव से पूछताछ किया गया, तो उसने नशीली दवाओं की बिक्री करना स्वीकार किया।
काफी मात्रा में मिला प्रतिबंधित नशीली दवा
पुलिस ने इसके बाद घर की तालाशी ली। जहां से 64 हजार 914 रुपए का 200 नग ONEREX कफ सिरप, 85 पैकेट SPASMO&PROXYVON PLUS कैप्सूल, 220 पैकेट BUTRUM इंजेक्शन मिला। साथ ही घर से 8 लाख 40 हजार कैश मिला।
फरार आरोपी की तालाश जारी
पुलिस ने कैश समेत कुल 9 लाख 4 हजार 914 रुपए का सामान बरामद किया है। लैलूंगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर तिलोत्तमा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके पति धनुर्जय यादव की तालाश शुरू कर दी है।