Left Banner
Right Banner

पुष्पवर्षा से स्वागत! गाज़ीपुर की सड़कों पर दिखा संघ का शौर्य और अनुशासन

गाजीपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नगर के महर्षि दयानंद बस्ती की गुरुवार को डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में संघ के शताब्दी वर्ष पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. बौद्धिक प्रमुख हृदय प्रकाश वर्मा ने एकल गीत का वाचन किया.

मुख्य वक्ता सह प्रांत कार्यवाह डॉ राकेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी स्वयंसेवक शताब्दी वर्ष पर स्थापना दिवस को मनाने वाले सौभाग्यशाली हैं. उन्होंने स्थापना दिवस के बाद गृह संपर्क, हिंदू सम्मेलन, सद्भाव बैठक, युवा प्रेरणा कार्यक्रम के साथ शाखा विस्तार के कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने का स्वयंसेवकों से आह्वान किया.

भारत सदैव से विश्व गुरु रहा है और आज भी विश्व कल्याण के अनेक कार्यों में अपना योगदान दे रहा है.कई कालखंड में देश को अलग करने के दौरान समाज के अंदर कई कुरीतियां आ गई थीं.इन्हीं कुरीतियों को दूर करने और हिंदू राष्ट्र के स्वाभिमान को जगाए रखने के उद्देश्य से डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने वर्ष 1925 में विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी.

उन्होंने कहा कि आज संघ एक विश्व स्तरीय संगठन बन चुका है.देश भर में 68 हजार शाखाएं चल रही हैं.शताब्दी वर्ष में इसे एक लाख करने का लक्ष्य रखा गया है.आरएसएस के स्वयंसेवक शुरू से ही राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करते आ रहे हैं.उन्होंने कहा कि संघ ने समाज के हर आयाम को छुआ है। चाहे वह आदिवासी कल्याण हो या आपदाओं के समय सेवा कार्य रहा है.प्रार्थना के साथ समापन किया गया.

पथ संचलन बस्ती प्रमुख अभय केसरी के नेतृत्व में किया गया.संघ के ध्वज और घोष वादन के साथ डीएवी इंटर कॉलेज से शुरू होकर जेरकिला, मारर्किंग गंज, नखास, स्टीमर घाट, गोलाघाट सैयदवाड़ा, महाजन टोली, प्रकाश टॉकीज, टाउन हॉल, आदि मोहल्ला से गुजरते अपने गंतव्य पर पहुंचा.

कई जगहों पर स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया.इस समारोह में प्रमुख रूप से जिला संघचालक जयप्रकाश,जिला प्रचारक प्रभात, नगर संघचालक दीनदयाल, नगर कार्यवाह अंजनी, नगर सहकार्यवाह अभिषेक शौडिक,नगर बौद्धिक प्रमुख हृदय प्रकाश वर्मा,संजय मुख्य शिक्षक,वरुण, हिमांशु राय,आदित्य प्रकाश, तेजस,आयुष्मान गिरिराज आदि मौजूद रहे.कार्यक्रम के अंत में बस्ती प्रमुख अभय केसरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Advertisements
Advertisement