गया: जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में विजयादशमी की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां शराब पार्टी में बुलाकर 35 वर्षीय दीपक की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, हत्या उसके ही चचेरे भाई राजेश ने की है.घटना के बाद आरोपी राजेश खुद थाने पहुंचा और पुलिस को कबूलनामा देते हुए कहा, “मैंने अपने भाई को गोली मार दी.” इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश की निशानदेही पर दीपक का खून से सना शव बरामद किया. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे और एक देशी कट्टा भी जब्त किया.
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में विजयादशमी की देर शाम राजेश ने दीपक को शराब पार्टी में बुलाया और मौका मिलते ही उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
मृतक दीपक अविवाहित था और उसके माता-पिता भी अब इस दुनिया में नहीं हैं. परिवार में संपत्ति विवाद के चलते दोनों के बीच कई बार कहासुनी और झगड़े हो चुके थे.पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. विजयादशमी जैसे पर्व पर हुई इस हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है.