Left Banner
Right Banner

दबंगई की हद! डोसा खाया, जब पैसे मांगे तो दुकानदार को पीटा, एक गिरफ्तार

चंदौली : जिले में गुरुवार रात अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर में बदमाशों ने हंगामा खड़ा कर दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने पहले मसाला डोसा और चाट खाई, फिर जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो दबंगई दिखाते हुए उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मामला इतना बढ़ा कि पीड़ित दुकानदार के भाई ने बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी.दोनों भाइयों की हालत गंभीर हो गई और आनन-फानन में उन्हें राजकीय महिला चिकित्सालय, मुगलसराय में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मानस नगर क्षेत्र में आए दिन असामाजिक तत्व रात के वक्त दुकानदारों से झगड़ा करते रहते हैं.पैसे के लेन-देन को लेकर इस तरह की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है.पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि अगर समय रहते पुलिस गश्त बढ़ाई जाती तो यह वारदात टल सकती थी.

फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और बाकी फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.इस घटना ने एक बार फिर इलाके की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement