अमेठी: आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी. परिजनों के मुताबिक, गांव के ही एक युवक ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाया है. आरोपी पिछले तीन दिनों से उसे मारने की धमकी दे रहा था.
दरअसल यह पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के सेवरा ग्राम सभा के पूरे निहाल गांव का है. जहां गांव के रहने वाले कृष्ण गोपाल के 20 वर्षीय बेटे देवगन चौहान का उसके घर में ही फांसी के फंदे से लटका शव मिला. शव मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे उतार कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई.
मृतक के परिवार के एक सदस्य राकेश ने बताया कि गांव का ही रहने वाला विनोद गौतम पिछले तीन दिनों से उसे मारने की धमकी दे रहा था. एक दिन पहले उसने कोशिश भी लेकिन वह बच गया. इसकी शिकायत उसने ग्राम प्रधान से भी की थी. शव का पैर जमीन से छू रहा था. वहीं पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.