Left Banner
Right Banner

‘चोली के पीछे क्या है…’, लड़कियों को देख गाना गा रहे मनचले से पुलिस ने पूछा एक सवाल, छूट गए गए पसीने, हुई जेल

क्या गाना गाने पर भी जेल हो सकती है? सुनकर हैरानी हुई ना? मगर उत्तर प्रदेश के आगरा में ऐसा वाकया देखने को मिला, जहां गाना गा रहे लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया. फिर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भी भेजा. आरोप है कि ये लड़का सड़क से गुजर रही लड़कियों को देख ‘चोली के पीछे क्या है’ गाना तेज आवाज में गा रहा था. लड़कियों को इससे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. दरअसल, ये गीत गाकर युवक उन्हें छेड़ रहा था.

पुलिस भी वहां आस-पास ही थी. उन्होंने जैसे ही युवक की ये हरकतें देखीं तो उससे पूछा- यहां कोई शूटिंग चल रही है? वो बोला- नहीं तो. पुलिस ने पूछा- क्या तुम कोई सिंगर हो? इस पर युवक बोला- नहीं सर. पुलिस बोली- तो फिर इतनी ऊंची आवाज में ये गाना किसे देखकर गा रहे हो? इसका जवाब युवक दे नहीं पाया. उसके माथे से पसीने छूटने लगे. पुलिस ने फिर उसे फटकारते हुए कहा- लड़कियों को छेड़ रहे थे ना? चलो अब तुम्हें जेल की हवा खिलाते हैं.

फिर पुलिस उस युवक को गिरफ्तार कर ले गई. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. घटना बुधवार शाम राजपुर चुंगी स्थित गौरव स्वीट्स के पास की है.

हलक से नहीं निकली आवाज

पुलिस के अनुसार, शराब के ठेकों के आस-पास शाम के समय पुलिस चेकिंग करने लगी है. ठेके पास खड़ा एक युवक तेज आवाज में चोली के पीछे क्या है यह गाना तेज आवाज में गा रहा था. राह चलती युवतियां यह देख शर्मिंदा हो रही थीं. पुलिस उसके पास पहुंची. उससे इसे लेकर सवाल किए तो युवक घबरा गया. पुलिस ने फिर उसे दबोच लिया. उसे थाने लाया गया. थाने आते ही उसे हवालात में बंद कर दिया गया. पुलिस ने उससे कहा- अब गाना गाए. उसकी बोलती बंद हो गई. हलक से आवाज नहीं निकल रही थी. पुलिस से माफी मांगने लगा. कहने लगा अब से कोई गाना ही नहीं गाएगा.

आरोपी का नाम रिजवान कुरैशी

पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रिजवान कुरैशी बताया. पुलिस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया. आरोपित को शांति व्यवस्था भंग करने की धारा के तहत जेल भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement