Left Banner
Right Banner

उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम, एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

 

यूपी : बलिया में उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.डीएम, एसपी ने कार्यक्रम स्थल औऱ हैलीपैड की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों को कड़े निर्देश भी दिए.आप को बता दे कि डीएम सीएम बृजेश पाठक 4 अक्टूबर को बलिया के कई कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे। सुबह 10:40 पर डिप्टी सीएम का आगमन और शाम 04:00 बजे प्रस्थान का समय है.



उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बैरिया क्षेत्र के ग्राम गोहिया छपरा स्थित द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में बनाए जा रहे हैलीपैड स्थल का औचक निरीक्षण किया.आप को बताते चले कि डिप्टी सीएम के अलावा कुछ और बड़े चेहरे भी नज़र आएंगे.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी (एसडीएम) बैरिया श्री आलोक प्रताप सिंह से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि हैलीपैड स्थल की सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप हों और कल तक सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आने वाले वीवीआईपी आगंतुकों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक- चौबंद रखने के निर्देश दिए.

Advertisements
Advertisement