Left Banner
Right Banner

औरंगाबाद पुलिस ने बताई सितंबर माह की उपलब्धि, 1089 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, वसूली गई 17,46,000 शमन की राशि

औरंगाबाद:  पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है ताकि जिले के नागरिक अमन चैन से जीवन बसर कर सके. शुक्रवार को औरंगाबाद पुलिस ने सितंबर माह में की गई उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया के साथ साझा किया है.एसपी के गोपनीय शाखा से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद पुलिस ने सितंबर माह में 30 जिंदा कारतूस के साथ 07 देशी कट्टा,90 लीटर विदेशी शराब, 8541 लीटर देशी शराब, 5 चार चक्का वाहन जब्त कर 17 लाख 46 हजार रुपए शमन राशि वसूल की है.

डॉयल 112 वाहन की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए जानकारी दी गति है कि सितंबर माह में डॉयल 112 के तहत कुल 3345 कॉल प्राप्त हुए. इनमें घरेलू हिंसा के 327, सामान्य विधि व्यवस्था के 1642, भूमि और संपत्ति विवाद के 60, सड़क हादसे के 132, अग्निकांड के 11 तथा अन्य मामले के 1173 कॉल थे. डॉयल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा सभी कॉल पर त्वरित कार्रवाई कर अपनी सेवा की मिशाल प्रस्तुत की है.

सितंबर माह में हुए गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया गया है कि हत्या मामले में 11, हत्या के प्रयास मामले में 168, डकैती मामले में 02, एससी एसटी एक्ट मामले में 06, दहेज हत्या मामले में 02, पुलिस पर हमला मामले में 02, अवैध उत्खनन मामले में 05, आर्म्स एक्ट में 10, अग्निकांड मामले में 328 तथा मध निषेध मामले में 222 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.बताया गया कि जिले की विधि व्यवस्था एवं आम नागरिकों की सुरक्षा के प्रति औरंगाबाद की पुलिस कृतसंकल्पित है.

Advertisements
Advertisement