देशभर में बीते दिन गुरुवार को विजयदशमी का पर्व मनाया गया. इसको लेकर अलग-अलग जगहों पर कई बैनर पोस्टर भी लगाए गए. हालांकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगा एक बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक बड़ा बैनर लगाया गया है, इसमें राहुल गांधी को भगवान राम के तौर पर दिखाया गया है, जिसमे वे रावण का दहन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लक्ष्मण के तौर पर दिखाया गया है.
कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर को कार्यकर्ता आर्यन मिश्रा की तरफ से लगाया गया है, जो कि NSUI से जुडे हुए हैं. अब इस पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसके साथ ही आमजन में भी ये चर्चा का विषय बना हुआ है.
पोस्टर के जरिए संदेश दे रहे कार्यकर्ता?
कांग्रेस कार्यकर्ता की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. विजयदशमी पर रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है. इस पोस्टर के जरिए कार्यकर्ता ने ये बताने की कोशिश की है कि आज की राजनीति में राहुल गांधी और अजय राय मर्यादा और संघर्ष का प्रतीक हैं.
रावण के सिर की चर्चा
पोस्टर में रावण के सिर का भी नामकरण किया गया है. इनका नाम महंगाई, जंगलराज, भ्रष्टाचार, ED, वोट चोर, EC चुनाव आयोग, CBI, बेरोजगारी, पेपर लीक और तानाशाही दिया गया है. बता दें राहुल गांधी पिछले लंबे समय से वोट चोरी और चुनाव आयोग पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही राहुल ने हाल में जिन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है कि उनका नाम रावण के सिर पर लिखा गया है.