Left Banner
Right Banner

करौली: श्रीमहावीरजी में दर्शन करने आए परिवार की इनोवा गंभीर नदी में बही, महिला की मौत…4 को ग्रामीणों ने बचाया

करौली: श्री महावीर जी कस्बे के गंभीर नदी के कॉजवे पर तेज बहाव में एक इनोवा कार के बहने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी 61 वर्षीय मनोरमा जैन की डूबने से मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया. घायलों को इलाज के लिए पहले सीएचसी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें हिंडौन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार, फिरोजाबाद निवासी अंकित जैन अपने परिवार—पत्नी अंशुल जैन, बेटा कियान जैन (3 वर्ष), बेटी अद्विका जैन (6 वर्ष) और मां मनोरमा जैन के साथ भगवान महावीर स्वामी के दर्शन के लिए श्रीमहावीरजी आए थे. गंभीर नदी के कॉजवे पर 6 फीट से अधिक पानी बह रहा था.इसी दौरान अंकित ने कार को नदी से निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण कार बह गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अंकित, अंशुल, कियान और अद्विका को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन मनोरमा जैन कार के साथ करीब 250 मीटर तक बह गईं.
ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हाल के दिनों में लगातार बारिश और पांचना बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गंभीर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके चलते इलाके के नदी-नाले उफान पर हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisements
Advertisement