Left Banner
Right Banner

गाजीपुर हादसा: नाव पर गिरी बिजली, मछुआरे की मौके पर मौत, चार की हालत गंभीर!

गाजीपुर : प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था जिसको लेकर कई जनपदों में बारिश का क्रम जारी है गाजीपुर की बात करें तो गाजीपुर में भी एक-दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है वही आज दोपहर में भी बारिश आरंभ होने से पहले बिजली की कड़कड़ाहट शुरू हुई और इसी दौरान आकाशीय बिजली गंगा नदी में मछली मारने वाले मछुआरों की नाव पर पड़ी जिससे एक मछुआरे की मौत हो गई वहीं चार घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल मैं एडमिट कराया गया है.

गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक मछुआरे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. यह घटना नवापुर स्थित साईं मंदिर के सामने गंगा नदी के उस पार हुई, जहां 10 मछुआरे मछली पकड़ने गए थे.मृतक की पहचान त्रिलोकीनाथ बिंद पुत्र शिवनाथ बिंद, निवासी ग्राम गठिया, थाना नोहर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है.

घायल सुनील निषाद, कपिल निषाद, घुरहू निषाद और राजेश चौधरी को गाजीपुर के गोरा बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 10 मछुआरे प्रतिदिन की तरह गंगा नदी में मछली पकड़ने गए थे.

इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. बिजली गिरने के बाद मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीण पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.वहीं जानकारों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से नव भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisements
Advertisement