महिंद्रा थार एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अभी के समय में थार की दूसरी जनरेशन सेल हो रही है जिसे 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था. 2025 तक, महिंद्रा देश में थार नाम की 3 लाख से ज़्यादा यूनिट्स सेल कर चुकी है. आज, वाहन निर्माता कंपनी ने 3-डोर थार को भी अपडेट किया है. इसकी कीमत अब 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है. हालांकि ये पहले जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें क्या नया है, चलिए आपको इस खबर के माध्यम से बताते हैं.
Mahindra Thar 3-Door की कीमतें
AXT RWD MT 9.99 लाख रुपए LXT RWD MT 12.19 लाख रुपए
डीजल (2.2L mHawk)
LXT 4WD MT 15.49 लाख रुपए LXT 4WD AT 16.99 लाख रुपए
पेट्रोल (2.0L mStallion)
LXT RWD AT 13.99 लाख रुपए LXT 4WD MT 14.69 लाख रुपए LXT 4WD AT 16.25 लाख रुपए
Mahindra Thar 3-Door एक्सटीरियर
थार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके रेडिएटर ग्रिल को बॉडी शेल जैसी फिनिशिंग नहीं दी गई है. साथ ही, डुअल-टोन ट्रीटमेंट के लिए दोनों बंपर पर सिल्वर ट्रिम लगाया गया है. थार के अलॉय व्हील का डिजाइन वही है, लेकिन पिछले हिस्से में अब पार्किंग कैमरा और रियर वॉशर-वाइपर की सुविधा है. वहीं पैसेंजर की सुविधा के लिए, फ्यूल-लिड में ड्राइवर सीट से ही इसे खोलने के लिए एक स्विच दिया गया है. इसमें आपको दो कलर ऑप्शन भी मिलेगा-टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे.
Mahindra Thar 3-Door फीचर्स
नए पिलर-माउंटेड ग्रैब-हैंडल्स के आने से अब केबिन के अंदर जाना थोड़ा आसान हो गया है. अपडेटेड महिंद्रा थार में डोर पैनल पर पावर विंडो स्विच भी दिए गए हैं. बड़ी थार रॉक्स से लिए गए कुछ फीचर्स में स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट शामिल हैं. टच डिस्प्ले एडवेंचर स्टैट्स नामक एक सूट के तहत ऊंचाई, बैंक एंगल, पिच और यॉ एंगल आदि जैसे विभिन्न पैरामीटर भी दिखाएगा.
Mahindra Thar 3-Door इंजन
महिंद्रा थार में इंजन-ट्रांसमिशन के ऑप्शन, मौजूदा सस्पेंशन सेटअप और ड्राइवट्रेन के साथ ही, वही ऑप्शन इसमें मौजूद हैं. मैकेनिकल मोर्चे पर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलता हैं – 1.5 लीटर डीज़ल, 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल. गियरबॉक्स ऑप्शन में 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT शामिल हैं.