गरियाबंद जिले में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। दशहरा के दिन 7 तहसीलों में 471 मिमी बारिश दर्ज की गई, और दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच, अमाड़ नदी में एक प्रसव पीड़िता को खाट पर लादकर नदी पार कराने का वीडियो सामने आया है।
यह घटना मैनपुर तहसील क्षेत्र की है, जहां देवझर अमली की रहने वाली पिंकी नेताम (24 साल) को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने उन्हें एक खाट पर लिटाया और गिरने से बचाने के लिए बांध दिया। इसके बाद, सावधानीपूर्वक उन्हें उफनती नदी पार कराकर देवभोग ले जाया गया।
नेशनल हाईवे से नदी किनारा लगभग 8 किलोमीटर है। नदी पार के बाद किसी तरह दुपहिया मार्ग से फिर अस्पताल पहुंचाया गया।
सबसे ज्यादा बारिश अमलीपदर में हुई
दशहरा के दिन सबसे अधिक बारिश अमलीपदर तहसील में 101 मिमी दर्ज की गई। मैनपुर में 90.4 मिमी और फिंगेश्वर में 95.8 मिमी वर्षा हुई। लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और दशहरा पर्व का उत्साह भी फीका पड़ गया।
कई जगहों में बाढ़ की स्थिति
नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। देवभोग के बेलाट नाला पर तहसीलदार अजय चंद्रवंशी अपने अमले के साथ पहुंचे और रस्सी से बैरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई भी आवाजाही न कर सके और किसी अनहोनी से बचा जा सके।
छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। रायपुर सहित कई क्षेत्रों में रातभर वर्षा होती रही और शुक्रवार (3 अक्टूबर) सुबह से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक राज्य में बारिश का यह दौर जारी रह सकता है, जिसमें कुछ क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश के आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक वर्षा पखांजूर में 60 मिमी दर्ज की गई है। वहीं, राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री पेंड्रारोड में रिकॉर्ड किया गया है।