Left Banner
Right Banner

पंचर की दुकान से लेकर टॉयलेट तक की दूरी..हाइवे पर अब एक स्कैन से मिल जाएगी सभी जानकारी

एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्गों पर क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाया जाएगा. इनसे इस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. वो इसके जरिए सड़क से जुड़ी जानकारी आसानी से ले सकेंगे. इन बोर्डों पर राजमार्ग का नंबर, दूरी, प्रोजेक्ट की लंबाई, आपातकालीन हेल्पलाइन (1033) नंबर भी दिया गया रहेगा. इससे वो किसी भी मुश्किल के समय में इस नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.

पेट्रोल खत्म होने पर नहीं भटकना पड़ेगा

कई बार लंबी दूरी की वजह से पेट्रोल पंप को खोजने में असुविधा होती है. ऐसे में हाईवे पेट्रोल, टोल मैनेजर, और अन्य अधिकारियों के नंबर की जानकारी भी साइन बोर्ड में दी गई रहेगी. सफर करने वाले यात्री यहां से जानकारी लेकर पेट्रोल पंप पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से काम पूरा कर सकते हैं.

हॉस्पिटल और एमरजेंसी सर्विसेज की भी जानकारी

अगर सफर करने के दौरान किसी शख्स को अस्पताल जाने की आवश्यकता पड़ती है तो इससे जुड़ी जानकारी भी क्यू आर कोड की मदद से ली जा सकेगी. दूसरी चीजों की जानकारी जैसे कि शौचालय, पुलिस स्टेशन, रेस्तरां, टोल प्लाजा, ट्रक पार्किंग, पंचर की दुकान की जानकारी भई ले सकेंगे.

चार्जिंग स्टेशन के बारे में भी पता चलेगा

इन साइन बोर्ड के जरिए गाड़ियों की सर्विस, चार्जिंग स्टेशन को लेकर भी अपडेट दिया गया रहेगा. ये बोर्ड टोल प्लाजा, विश्राम स्थल, ट्रक लेबाय, और राजमार्ग के शुरुआत और अंत में लगाए जाएंगे. चार्जिंग स्टेशन की मदद से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चलाने वाले गाड़ियों के चालकों को मदद मिलेगी और वो आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

इससे यात्रियों को जानकारी आसानी से मिलेगी, सड़क सुरक्षा बढ़ेगी. उन्हें इन रास्तों से जाने में उनके सफर का अनुभव भी शानदार रहेगा. क्योंकि वो क्यूआर कोड के जरिए चंद सेकंड में सटीक और अपने जरूरत के हिसाब की जानकारी को ले सकेंगे. इस नए बदलाव से काफी सुविधा मिलने वाली है.

Advertisements
Advertisement