अयोध्या: दशहरे के दिन अयोध्या में बड़ी वारदात सामने आई है. अयोध्या धाम कोतवाली क्षेत्र के राम घाट चौराहे पर गुरुवार को बीजेपी के पूर्व पार्षद और रनर प्रत्याशी आलोक सिंह को अज्ञात युवक ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें दशरथ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, आलोक सिंह को एक गोली गर्दन पर और दूसरी गोली कंधे पर लगी है. घटना के समय वे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में अपने कमेटी सदस्यों के साथ मौजूद थे. इसी दौरान डीजे की तेज आवाज का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलिंग विवाद को लेकर संदेह के आधार पर उनके पार्टनर मोहित पांडे को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. फिलहाल अयोध्या पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है और हमलावर की असली मंशा का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पूर्व पार्षद आलोक सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.