सन्ना में 2 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी की 156वीं तथा लालबहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई , सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसकी शुरुवात की गई। इस बीच कुष्ठ जागरूकता सप्ताह के अवसर पर शपथ भी लिया गया
माल्यार्पण और पुष्पांजलि: सन्ना और इसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न संस्थानों द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
इस दौरान स्कूलों, सरकारी संस्थानों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और गांधी जी के विचारों पर चर्चा किया गया साथ ही शपथ लिया गया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सन्ना सरपंच अरविंद कुजूर , बीडीसी अनुपम तिर्की, महामंत्री नशरुल्लाह सिद्दीकी , शंकर गुप्ता, बलवंत गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक बंबईया खान, के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।