Left Banner
Right Banner

सहारनपुर पुलिस ने पकड़ी 1 करोड़ की अफीम, टमाटरों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था माल

सहारनपुर: पुलिस और एंटी नारकोटिक्स की टीम ने नशीले समानों की तस्करी करने वाले तीन युवकों को अरेस्ट किया है. उनके कब्जे से 10.077 किलो अफीम बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करों से चार मोबाइल फोन, 4250 रुपए नगद और एक ट्रक भी जब्त किया है. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस 2 अक्टूबर को चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक ट्रक टमाटर लेकर जाते हुए दिखी.

तलाशी लेने पर उसके अंदर कपड़े में अफीम छिपाकर रखी हुई थी. छानबीन करने पर पता चला ट्रक में कुल 22 टन टमाटर थे, जो पंजाब के जलंधर मंडी भेजे जा रहे थे. पूछताछ में सामने आया कि यह अफीम मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के अनिल कुमार से लाई गई थी. आरोपी नसीब ने बताया कि उसने अपने हेल्पर जिला खां और अरुण के साथ मिलकर अनिल कुमार से यह माल लिया था. प्रति किलो पर उसे और उसके साथी को 5,000 रुपए देने की बात तय हुई थी.

आरोपी जिला खां ने बताया कि वो पहली बार नसीब के साथ आया था और अरुण की पुरानी पहचान थी. अनिल को वह व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता. आरोपी अरुण ने पुलिस को बताया कि मंदसौर निवासी अनिल से उसकी पहचान ट्रक ड्राइवरों के जरिए हुई थी. अनिल से अफीम लेकर उसे पंजाब में जसवीर को सौंपना था.

Advertisements
Advertisement