Left Banner
Right Banner

ब्यावर: सेवा पखवाड़ा शिविर के दौरान 40 से अधिक मामलों का मौके पर निस्तारण, 540 ग्रामीण हुए लाभान्वित…विधायक व कलेक्टर रहे मौजूद

ब्यावर: सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत श्यामगढ़ (पंचायत समिति मसूदा) में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर व जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत और कलेक्टर कमल राम मीना ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही 40 से अधिक परिवादों का त्वरित निस्तारण कराया.कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी दीपशिखा, तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत श्यामगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुआ. कलेक्टर, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने शिविर के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. शिविर में लगभग 41 परिवाद दर्ज हुए, जिन पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा एक बंटवारे का निस्तारण किया गया, कृषि विभाग ने रबी फसल हेतु बीज व कीटनाशक वितरित किए, आम रास्ते के विवादों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. पंचायत द्वारा पट्टा वितरण, स्वामित्व कार्ड वितरण, पेंशन सत्यापन, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन पंजीकरण जैसे कार्य संपन्न किए गए.

लगभग 540 ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया और विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त किया. इस अवसर पर संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

 

 

Advertisements
Advertisement