Left Banner
Right Banner

लगातार बारिश से मऊगंज में जनजीवन ठप, खरीफ की फसलें डूबने से किसानों की बढ़ी चिंता

मऊगंज: जिले में शुक्रवार सुबह से मौसम ने करवट बदली और लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश लगभग 10 घंटे से बिना रुके जारी है. सड़कों से लेकर खेत-खलिहानों तक हर जगह पानी भर गया है. सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को झेलनी पड़ रही है, क्योंकि खरीफ की फसलें कटाई के कगार पर थीं और अब पानी में डूबकर खराब हो रही हैं.

गांव के किसान बहार खान ने बताया कि मूंग और उड़द की फसल पूरी तरह तैयार थी. लेकिन लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया और दाल की फसलें बर्बाद होने लगी हैं. उन्होंने कहा कि इस बारिश ने मेहनत पर पानी फेर दिया है और नुकसान करोड़ों में हो सकता है. सिर्फ दाल की फसल ही नहीं, बल्कि धान की भी हालत खराब है. पहले बोई गई धान की फसल खेतों में गिरकर पूरी तरह पानी में डूब गई है. इससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ना तय है.

किसानों का कहना है कि खरीफ की फसल को सामान्य और हल्की बारिश फायदेमंद साबित होती है, लेकिन इतनी लंबी और तेज बरसात से खेतों में जलभराव हो गया है. इससे पौधों की जड़ें सड़ने का खतरा बढ़ गया है. यदि मौसम का यही मिजाज बना रहा तो मूंग, उड़द और धान की उपज में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी.

मऊगंज के कई ग्रामीण इलाकों में बारिश का पानी घरों और गलियों में घुस गया है. इससे आमजन को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है.

Advertisements
Advertisement