डूंगरपुर: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के तहत ब्लॉक आसपुर के रामगढ़ में “उमंग राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड” का विधिवत आयोजन किया गया.
इस समारोह में आसपुर विधायक उमेश डामोर ने महिला समूहों को सात करोड़ रुपए का विशाल चेक सौंपकर महिलाओं की आर्थिक उन्नति के प्रयासों को बड़ा संबल दिया. यह राशि ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर अपनाने और सहकारिता को मजबूत करने के लिए एक मज़बूत पूंजी के रूप में काम करेगी. विधायक उमेश डामोर ने कहा कि ‘उमंग’ समिति का गठन और 7 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग रामगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में ग्रामीण समृद्धि और महिला सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत है.
समिति का उद्देश्य और कार्यशाला का आयोजन
‘उमंग’ समिति के गठन के अवसर पर महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. इस दौरान आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में महिलाओं को मजबूत करने के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा हुई. पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह समिति ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर उन्हें केवल गृहिणी नहीं, बल्कि सशक्त नागरिक और समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाली हस्तियां बनाएगी. ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बीच अधिकारियों ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने, स्वरोजगार अपनाने और सहकारिता के माध्यम से आगे बढ़ने का आह्वान किया.
दोहरी खुशी का माहौल : जन्मदिन का उत्सव
महिलाओं की आर्थिक प्रगति के साथ ही इस कार्यक्रम में बालिकाओं के सम्मान पर भी विशेष ध्यान दिया गया. कार्यक्रम के दौरान बहुत सारी बालिकाओं का सामूहिक जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस पहल ने बालिकाओं को विशेष महसूस कराया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को भी मजबूती दी. इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, राजीविका और महिला अधिकारिता विभाग समेत कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे.
Advertisements